लड़कियों के राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाने पर भड़कीं कंगना: बोलीं- युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर..
Monday, May 12, 2025-05:46 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवाओं से बेहद सामान्य सवाल पूछा गया — “भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?” लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि ज़्यादातर युवा इसका सही उत्तर नहीं दे सके। इस वीडियो को लेकर देश भर में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है और इस पर एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- “युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर हमें खत्म कर देगी।”
इस तीखी टिप्पणी के जरिए कंगना ने आज की युवा पीढ़ी की सामान्य ज्ञान और जागरूकता की कमी पर सवाल उठाए हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज Gen Z Pulse पर पोस्ट किया गया था। वीडियो में एक रिपोर्टर लड़कियों से भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम पूछती है। तो एक लड़की कहती है: “मैं उनका नाम भूल गई हूं...” दूसरी जवाब देती है: “मुरुनाली... मुझे नहीं पता... मुरुनू जैसा कुछ है...”
वहीं कुछ और लड़कियां पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का नाम लेती हैं। एक लड़की ने तो यहां तक कह दिया कि “जवाहरलाल नेहरू” भारत के राष्ट्रपति हैं।
वीडियो को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई और युवाओं की शिक्षा और जागरूकता पर सवाल उठाए।
हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं कंगना
वहीं कंगना के काम की बात करें तो वह जल्द ही हॉलीवुड में 'Blessed Be The Evil' नामक हॉरर-ड्रामा फिल्म से डेब्यू करेंगी।