अनिल कपूर ने शेयर की नाती वायु संग बिताए कीमती पलों की तस्वीरें, बेटी सोनम के लाडले को गोद में लेकर दुलारते दिखे नानू

Wednesday, Nov 22, 2023-04:20 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अनिल कपूर न सिर्फ बॉलीवुड के दमदार हीरो हैं, बल्कि वह बेस्ट फैमिली मैन भी हैं। वह फैमिली में निभाए जाने वाले हर फर्ज को बखूबी अदा करते हैं और अक्सर अपने बीवी-बच्चों पर खूब प्यार लुटाते नजर आते है। इस वक्त अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के बेटे यानी नाती वायु को याद करते नजर आ रहे हैं और उसकी याद में उन्होंने कुछ दिल छू लेने वाली फोटोज शेयर की हैं। फैंस नाना और नाती की इन प्यारी तस्वीरों को खूब लाइक रहे हैं।

PunjabKesari

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाती वायु के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि इन फोटोज ने सोनम के लाडले का चेहरा नजर नहीं आ रहा। पहली तस्वीर में नाना अनिल वायु के साथ सोफे पर बैठे हंसते हुए पोज दे रहे हैं। इस दौरान जुनियर आहुजा ब्लैक हैट से अपना चेहरा छुपाते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में अनिल वायु को गोद में लिए उसकी तरफ देखते हुए खूब हंस रहे हैं। इस दौरान उनकी दूसरी बेटी रिया कपूर भी नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनिल ने अपने सिर पर वह ब्लैक कैप पहन रखी है। 

PunjabKesari


इन फोटोज को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा-कोई प्रतियोगिता नहीं। वायु इसे बेहतर पहनता है! #BossBaby #MissingVayu


बता दें, अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने साल 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहुजा संग शादी रचाई थी और साल 2022 में अपने  पहले बच्चे (बेटे) वायु का स्वागत किया था, जो कि अब एक साल का हो गया है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News