26 साल बड़े इस एक्टर की फैन थी ये लड़की, शादी के लिए ऐसे किया था घरवालो को राजी

Monday, Jun 03, 2019-03:41 PM (IST)

मुंबई: एक्टर मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर हमेशा अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहते है। मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर ने साल 2018 में शादी की थी। अंकिता मिलिंद सोमन से 26 साल छोटी हैं। अब अंकिता कुंवर ने मिलिंद और अपनी दोस्ती और रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया ब्लॉग 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' पर एक पोस्ट लिखी है और उनकी ये पोस्ट काफी पढ़ी जा रही है। अंकिता कुंवर ने बताया है कि मिलिंद सोमन से उनकी पहली मुलाकात चेन्नई के एक होटल में हुई थी और फिर ये दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ती गई। 

 

PunjabKesari

 

अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'मैं देश छोड़ने का फैसला ले लिया था और मैं एयर एशिया में काम करने लगी। मैं मलेशिया के केबिन क्रू में थी। उस समय मेरे बॉयफ्रेंड का अचानक निधन हो गया था। यह मौका मुझे तोड़कर रख देने वाला था। कुछ महीनों बाद मेरी पोस्टिंग चेन्नई में हो गई। मैं अपने सहयोगियों के साथ होटल में रह रही थी। मैंने उस समय मिलिंद को देखा। मैं उनकी बड़ी फैन थी। मैं उन्हें हैलो कहने गई लेकिन वे व्यस्त थे। कुछ दिन बाद, मैंने उन्हें होटल के नाइट क्लब में एक बार फिर देखा। मैं उनकी ओर देख रही थी और वे मेरी ओर देख रहे थे। मेरे दोस्तों ने कहा कि जाओ और उनसे बात कर लो। मैंने उनसे कहा कि मेरे साथ डांस करोगे और वे राजी हो गए। कुछ अलग किस्म की वाइब मैंने महसूस की। लेकिन मैं फिर से इन्वॉल्व नहीं होना चाहती थी। मैंने इन सब बातों को नजर अंदाज करने की कोशिश की। लेकिन वे जल्द ही मुझे ढूंढते आए और मेरा नंबर मांगा। यह नया नंबर था, मुझे याद नहीं था...कुछ दिन गुजर गए लेकिन मेरे दिमाग से वो नहीं निकले। मैंने उन्हें मैसेज किया और हम एक हफ्ते बाद डिनर पर मिले।

 

PunjabKesari

 

इसके बाद हम लगाता मैसेज करने लगे और मिलने लगे। लेकिन मैं अब भी कुछ झिझक महसूस कर रही थी। लेकिन एक दिन, मैंने कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड से जुड़ा एक अतीत है जो कभी मेरा साथ नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब मुझे तुमसे प्यार हुआ तो तुम से जुड़ी सभी चीजों के साथ हुआ। उसमें तुम्हारा अतीत भी शामिल है। इसलिए डरो मत, इसमें हम एक साथ हैं। उस समय मुझे एहसास हुआ कि यह शख्स मेरे लिए ही है। शादी का फैसला लेने से पहले हमने पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया। हमारे ऐज गैप को लेकर मेरे परिवार के लोग कुछ परेशान थे। लेकिन यह हमारे लिए कोई इश्यू नहीं था। जब उन्होंने हमें एक साथ खुश देखा तो वो भी राजी हो गए...।' 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News