मेरे मुंह से निकल गया...''लाफ्टर शेफ्स 2'' के सेट पर पहुंची अंकिता लोखंडे, रिपब्लिक डे की जगह दे डाली इंडिपेंडेंस डे की बधाई

Tuesday, Jan 14, 2025-03:14 PM (IST)

मुंबई: कुकिंग रियालिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। नए सीजन में कुछ नए चेहरे नजर आएंगे। जैसे- अब्दू रोजिक, मन्नारा चोपड़ा, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल। कई पुराने चेहरे भी हैं सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और अंकिता लोखंडे। हाल ही में अंकिता लोखंडे शो के सेट पर नजर आईं।, जहां वो गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। पर उन्होंने गलती से मिस्टेक कर दी!

PunjabKesari

दरअसल, इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति से लेकर पोंगल तक की बधाई दे डाली। फिर उन्होंने अटकते हुए कहा हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। लेकिन पीछे से कोई आवाज आई और खुद अंकिता को भी अपनी गलती का अंदाजा हुआ और फिर उन्होंने रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दीं। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया और खूब आलोचना की।

PunjabKesari

 


एक यूजर ने लिखा, 'रिपब्लिक डे ना कि इंडिपेंडेंस डे।' एक और ने कॉमेंट किया, 'उसे तो पता ही नहीं है। गणतंत्र दिवस आ रहा है, स्वतंत्रता दिवस नहीं......लानत है उस पर।' एक और यूजर ने कॉमेंट किया, 'ये कितनी जाहिल गंवार है। 26 जनवरी को रिपब्लिक डे है, इंडिपेंडेंस डे नहीं।' हालांकि, उनके फैंस उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News