अमिताभ और शाहरुख के रहस्यमयी प्रोजेक्ट की एक और झलक सामने आ गई है, जिसके अपडेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Tuesday, Sep 05, 2023-10:15 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक हफ्ते पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर जारी होने के बाद, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। अब मेकर्स की तरफ से बॉलीवुड के डॉन्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे किसी चीज़ की ओर भाग रहे हैं और हर कोई सोच रहा है कि यह क्या हो सकता है!


आगामी प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी दिए बगैर वीडियो को केवल शब्दों के साथ जारी किया गया - कमिंग सून! पहला वीडियो जारी होने के साथ ही इंटरनेट पर इस प्रोजेक्ट को लेकर हलचल मच गई कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान 17 साल बाद एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे!

जब पहली तस्वीर जारी की गई तो शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर यह भी शेयर किया कि अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा करना उनके लिए कितना मजेदार और यादगार था और अमिताभ बच्चन ने उन्हें दौड़ में हरा दिया।


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News