अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह में पहुंचे अनुपम खेर, तारीफ करते हुए बोले- शानदार, गरिमापूर्ण और पवित्र

Sunday, Jul 14, 2024-12:30 PM (IST)

मुंबई. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह रखा गया है, जिसमें देश विदेश से कई हस्तियों ने शिरक्त की। एक्टर अनुपम खेर भी इस समारोह में पहुंचे, जिससे जुड़े वीडियोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

PunjabKesari
वीडियोज में अनुपम खेर ने मुंबई के बीकेसी में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह की झलकियां दिखाई हैं, जिसमें पुजारी वैदिक मंत्रों के महत्वपूर्ण पाठों का जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस समारोह में कई प्रतिष्ठित धार्मिक गुरुओं ने भी भाग लिया, जिनमें द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शामिल थे। आखिरी वीडियो में पीएम मोदी अनंत और राधिका को आर्शीवाद देते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- यह कितना शानदार, गरिमापूर्ण और पवित्र आशीर्वाद समारोह था। इस समारोह में दुनियाभर से आए मेहमानों के सामने भारत की वैदिक और सनातनी परंपराओं को भी प्रदर्शित किया गया। मुकेश अंबानी ने परिवार और पारंपरिक मूल्यों के बारे में बहुत अच्छी बातें कीं। जय हो। फैंस इन वीडियोज को खूब लाइक कर रहे हैं।

बता दें इससे पहले 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, किम कार्दशियन और जॉन सीना जैसे स्टार्स ने खूब धमाल मचाया।

PunjabKesari


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News