अनुपम खेर ने खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया अपना 66वां बर्थडे, वीडियो शेयर कर बोले 'हमारी पार्टी
Sunday, Mar 07, 2021-05:23 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अनुपम खेर का आज बर्थडे है। 7 मार्च को एक्टर अपना 66वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और करीबी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं एक्टर ने भी अपने बर्थडे को कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
सबसे पहले बता दें, अनुपम खेर ने अपना 66वां बर्थडे छोटे दोस्तों यानि बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। इस वीडियो में बच्चों से साथ मस्ती करते हुए अनुपम खेर कहते हैं, 'आज मेरा बर्थडे, ये मेरे दोस्त है और हमारी पार्टी हो रही है' और इसके बाद एक्टर और उनके साथ बच्चे डांस करने लगते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने सबका नाम लिखते हुए कैप्शन दिया, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त। इनके साथ अपने जन्मदिन की सुबह बिताने से बेहतर और क्या हो सकता है !! हमने एक दूसरे को बेहद खुश किया।'
बता दें अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्हें इंडस्ट्री में लगभग 30 साल से ज्यादा हो गए हैं और उन्होंने अब 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अनुपम खेर को कई नैशनल और इंटरनैशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।