दुबई में फैंस संग 'विरुष्का' ने दिए पोज, चेकर्ड शर्ट और बेगी डेनिम में प्यारी लगी अनुष्का शर्मा
Tuesday, Mar 18, 2025-01:57 PM (IST)

मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। फैंस उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में कपल की दुबई से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीरें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ली गई थी, जिसका फाइनल मैच दुबई में हुआ था।
इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फैंस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा चेकर्ड शर्ट में नजर आ रही थीं, जिसमें सफेद कॉलर थे। उन्होंने इसे बैगी डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया था। न्यूनतम मेकअप लुक अपनाते हुए, उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था।
वहीं विराट कोहली ऑल-व्हाइट आउटफिट में नजर आए। उन्होंने सफेद शर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहनी थी। अपने लुक को उन्होंने बेज जैकेट, स्टाइलिश आईग्लासेस और कम्फर्टेबल फुटवियर के साथ पूरा कियाइस तस्वीर को शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, "पैशन, डिसिप्लिन और कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड—विराट कोहली महानता की परिभाषा हैं!"फैंस ने इस तस्वीर पर दिल और आग वाले इमोजी की बौछार कर दी। एक फैन ने उन्हें "किंग और क्वीन" कहकर पुकारा।
गौरतल है कि भारत की जीत के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाते हुए नजर आए। जैसे ही मैच खत्म हुआ, वह तेजी से स्टैंड्स की ओर दौड़े और अनुष्का को गले लगा लिया।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दोनों की मुलाकात 2013 में एक टीवी कमर्शियल के सेट पर हुई थी। सालों तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने के बाद, उन्होंने दिसंबर 2017 में इटली में शादी कर ली। जनवरी 2021 में बेटी वामिका और फरवरी 2024 में बेटे अकाय के माता-पिता बने।