बच्चे की तरह दुलारा, दी जादू की झप्पी फिर संवारे बाल...भारत की जीत के बाद Virat-Anushka के क्यूट मोमेंट्स ने जीता दिल
Monday, Mar 10, 2025-10:40 AM (IST)

मुंबई: रविवार की शाम क्रिकेट लवर्स के लिए बहुत खास रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम वहीं दूसरी ओर ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल विराट कोहल और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे में ही मग्न नजर आए। भारत की इस शानदार जीत के बाद से विराट कोहली पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूबे नजर आए लेकिन इस वक्त भी वो अनुष्का को नहीं भूले। जीतने के बाद वे अपनी वाइफ अनुूष्का के पास गए।
क्रिकेट के मैदान से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कई तस्वीरें सामने आईं है जिसमें एक्ट्रेस कभी पति को प्यारे से गले लगाती तो कभी उनके बाल संवार रही हैं। दोनों मैदान में मस्ती करते हुए भी नजर आए। इस दौरान अनुष्का ने ब्लू डेनिम शर्ट और शॉर्ट पहना था।
चैम्पियंस ट्रॉफी के वक्त विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया था। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया था और वह आउट हो गए थे। जब विराट आउट हुए तो पूरा स्टेडियम खामोश हो गया था। यहां तक कि अनुष्का के चेहरे का रंग भी उतर गया था।