हर हर गंगे...महाकुंभ पहुंचे अपारशक्ति खुराना, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Wednesday, Feb 26, 2025-01:32 PM (IST)

मुंबई: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रीति जिंटा, शेखर सुमन समेत कई लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

PunjabKesari

वहीं अब इस लिस्ट में एक्टर और सिंगर अपारशक्ति खुराना का नाम भी जुड़ गया है। महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर अपारशक्ति खुराना महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान की तस्वीर अपारशक्ति खुराना ने इंस्टा पर शेयर की है।

PunjabKesari

तस्वीर में एक्टर हाथ जोड़ सूर्य को नमस्कार कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-'यह बहुत ही सुंदर और भावनात्मक संदेश है! महाकुंभ एक ऐसा पवित्र अवसर है जहाँ श्रद्धालु आत्मिक शांति, सुख और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं।

PunjabKesari

आपकी सच्ची भावनाएँ और प्रार्थनाएँ निस्संदेह आपके और आपके अपनों के जीवन में सकारात्मकता लेकर आएंगी।मैया का आशीर्वाद आप पर और हम सभी पर बना रहे! आपका व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन यूं ही संतुलित और मंगलमय बना रहे!हर हर गंगे! जय गंगा मैया! '

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) द्वारा साझा की गई पोस्ट

काम की बात करें तो अपारशक्ति खुराना हाल ही में फिल्म स्त्री 2 में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर,राजकुमार राव समेत कई स्टार्स थे। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News