खान फैमिली में गूंजी बच्चे की किलकारीः दूसरी बार पिता बने अरबाज खान, बीवी शूरा ने दिया बेटी को जन्म
Sunday, Oct 05, 2025-03:31 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस खानदान सलमान खान की फैमिली से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद न सिर्फ खान फैमिली बल्कि उनके फैंस और इंडस्ट्री के सितारे भी खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और करीबी कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
अरबाज खान की बीवी शूरा 4 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुई थीं और अब 5 अक्टूबर को ये गुडन्यूज सामने आई है। बताया जा रहा है कि शूरा अभी हॉस्पिटल में ही है।
ऐसे में 57 साल के अरबाज खान जहां दूसरी बार पिता बने हैं। वहीं, उनकी बीवी शूरा पहले बच्चे की मां बनी हैं। इससे पहले अरबाज खान को पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा से बेटा हुआ था, जिसका नाम अरहान खान है और अब वह बेटी के पिता बन हैं। ऐसे में अरहान को भी उनकी बहन मिल गई है।
अरबाज-शूरा की शादी
बता दें अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में एक निजी और पारिवारिक समारोह में शादी की थी, जिसमें केवल कपल के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी से पहले अरबाज ने शूरा को लंबे समय तक डेट किया था। दोनों के बीच 22 साल का अंतर है। जहां एक्टर 57 साल के हैं। वहीं शूरा 35 साल की हैं। तीसरी एनिवर्सरी के पहले कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है।हालांकि, इस न्यूज को अभी इन्होंने ऑफिशियल नहीं किया है।