पिता मंसूर अली खान की पुण्यतिथि पर सोहा अली खान और सबा ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें शेयर कर लिखा भावुक नोट
Tuesday, Sep 23, 2025-10:00 AM (IST)

मुंबई. एक्टर सैफ अली खान के पिता और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बीते दिन 22 सितंबर को पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर खान फैमिली दिवंगत को याद करती नजर आई। वहीं, एक्ट्रेस सोहा अली खान और सबा पटौदी ने अपने पिता को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सबा पटौदी ने अपने सोशल मीडिया पर पिता की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे अब्बा! मेरे दिल में हमेशा रहोगे। आज आपको बहुत याद कर रही हूं। मुझे लगता है कि आप मुझे देख रहे हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं और मेरी रक्षा कर रहे हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।'
सबा ने आगे लिखा कि वह अपने पिता के सम्मान में कुरआन ख्वानी और सदका की रस्म निभाती हैं। उन्होंने कहा, 'आपने मुझे मुतवल्ली बनाया। आपके नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए गर्व की बात है। हमने बहुत काम किया और हमारे प्रयासों के लिए हमें पहला पुरस्कार मिला। आपको यह देखकर खुशी होगी।'
वहीं, सबा की छोटी बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी पिता की पुण्यतिथि पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आज और हमेशा मेरे अब्बा।' एक तस्वीर में सोहा अपने पिता के फोटो फ्रेम के पास मोमबत्ती और फूलों के साथ बैठी नजर आईं।
कौन थे मंसूर अली खान पटौदी?
मंसूर अली खान पटौदी एक महान क्रिकेटर थे, जिनका 22 सितंबर, 2011 को निधन हो गया था। उनका 70 साल की उम्र में फेफड़ों के संक्रमण और श्वसन विफलता के कारण निधन हो गया था।