तेरा इलाज तो मैं करवाउंगा...सलमान और खान फैमिली पर लांछन लगाने वाले अभिनव कश्यप को हिंदुस्तानी भाऊ की सीधी चेतावनी,

Friday, Sep 26, 2025-02:44 PM (IST)

मुंबई: 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में  सलमान खान पर निशाना साधा।अभिनव कश्यप ने कुछ समय पहले 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को 'गुंडा' तक कह दिया था। साथ ही आरोप लगाया था कि सलमान ने उनका करियरर बर्बाद कर दिया।इसी को लेकर अब हिंदुस्तानी भाऊ ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया और खरी-खरी सुना दी। 'बिग बॉस 13' में नजर आए हिंदुस्तानी भाऊ ने एक वीडियो बनाकर अभिनव कश्यप को खूब लताड़ा। हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

PunjabKesari

 

इसमें वह बोल रहे हैं-'आपको पता है अनुराग कश्यप ने एक बार बोला था कि सारे ब्राह्मणों पर मूतेगा। याद है? अपुन ने उसकी फुल बजा दी थी। अभी उसका नाम इसलिए लेना पड़ा क्योंकि उसका भाई अभिनव कश्यप का मच मच चालू है। उसने सलमान और उसकी फैमिली को बोला है। वो सलमान के डैडी के बारे में बहुत गलत बात कर रहा है। वो गलत है। अभी आप सोचेंगे कि मैं क्यों सलीम खान, सलमान खान की साइड ले रहा हूं।'

 

PunjabKesari

 

सलीम खान ने की कई बार मदद

भाऊ ने आगे बताया- 'आज से तीन साल पहले मैं इतना काबिल नहीं था। जितना हो सकता था मैं लोगों की उतनी मदद करता था। उस वक्त मेरे साथ तीन साल की एक बच्ची सोफिया कुरेशी थी जो अस्पताल में एडमिट थी। उसके माता-पिता आए थे तो मैं थोड़ा टाइम निकालकर सलीम खान जी के पास गया। तब उन्होंने बिना कुछ सोचे उस बच्ची का पूरा खर्चा उठाया और अस्पताल का सारा बिल भरा। उसके बाद रमेश खंदारे नाम का छोटा बच्चा था। उसकी भी सलीम खान जी ने मदद की। तो ऐसे ही तीन-चार लोगों को मैं मदद के लिए सलीम के पास गया।'

 

PunjabKesari

 


 जिसके खुद के घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते

 

हिंदुस्तानी भाऊ ने अभिनव कश्यप को चेतावनी दी कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते। भाऊ बोले- 'तो जिस आदमी ने मेरी बात सुनकर किसी की जान बचाई है और आज उस आदमी के बारे में कोई गलत बोलता है या उस पर कुछ गलत वक्त आता है तो भाऊ उसके लिए खड़ा होता है। ऐसे ही ये अभिनव उनके बारे में बहुत गंदा-गंदा बोल रहा है जो अपने को बर्दाश्त नहीं है। मैं अभिनव तेरे को सिर्फ इतना ही बताता है...अच्छा भाई समझके तेरे को समझा रहा हूं- जिसके खुद के घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते। मैं नहीं चाहता कि मैं तेरी फैमिली के बारे में इधर बोलूं। तेरी पत्नी या तेरे बच्चे के बारे में, तेरे भाई और... समझा ना?'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ℍ𝕚𝕟𝕕𝕦𝕤𝕥𝕒𝕟𝕚 𝔹𝕙𝕒𝕦 (@hindustanibhaukingsarkar)

 

'तेरा इलाज मैं करवाऊंगा...

हिंदुस्तानी भाऊ ने आगे कहा- 'अभी देख तेरे भाई ने स्टेटमेंट भी दिया कि मेरे भाई का दिमागी संतुलन खराब है तो मेरा उससे कुछ रिश्ता नहीं। तो भाई अगर तुझे कोई दिमागी या कुछ और तकलीफ है तो मैं तुझे सलीम खान के पास नहीं ले जाऊंगा। मैं खुद तेरा इलाज कराऊंगा। जिस हॉस्पिटल में कहेगा उसमें इलाज करवाऊंगा। अच्छी पिक्चरें बना भाई क्यों किसी की फैमिली के ऊपर जा रहा है। फिर कोई तेरे परिवार के ऊपर आएगा। मत कर ये सब। किसी चीज की जरूरत है दवाई या कुछ तो अपुन करेगा।'

मालूम हो कि अभिनव कश्यप ने हाल ही 'बॉलीवुड ठिकाना' को दिए इंटरव्यू में सलमान के लिए कहा कि वह उनके तलवे चाटेगा। घुटनों पर आकर भीख मांगेगा। वहीं, इससे पहले एक अन्य इंटरव्यू में सलमान को 'गुंडा' बताया था। साथ ही कहा था कि सलमान और उनके परिवार के लोग नॉर्मल इंसान नहीं, बल्कि अपराधी हैं। इस पर सलमान या उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया पर हिंदुस्तानी भाऊ ने जरूर अभिनव कश्यप को करारा जवाब दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News