अरबाज खान की बीवी शूरा ने दिया बेटी को जन्म, न्यूबॉर्न बेबी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे सोहेल और अरहान
Sunday, Oct 05, 2025-05:16 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों ने अपने पहले बच्चे के तौर पर एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है, जिससे पूरे खान परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं, शूरा के मां बनने के बाद ही अरबाज के भाई सोहेल खान और अरहान खान को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार, बेटी के जन्म के बाद अरबाज खान के भाई सोहेल खान और बेटे अरहान खान अस्पताल पहुंचे। दोनों को हॉस्पिटल के बाहर मीडिया कैमरों ने स्पॉट किया।
एक वायरल वीडियो में अरहान खान को अस्पताल में प्रवेश करते देखा गया, जहां वे अपनी सौतेली मां शूरा और पिता अरबाज से मिलने पहुंचे। अरहान इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट और बेज कलर की ढीली पैंट में नजर आए और फोटोग्राफर्स से बात किए बिना सीधा अंदर चले गए।
वहीं, शूरा के देवर सोहेल खान भी अपनी भाभी और न्यूबॉर्न बेबी को मिलने हॉस्पिटल पहुंचे।
अभी तक नहीं की आधिकारिक घोषणा
हालांकि अरबाज और शूरा खान ने अभी तक इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ये खबरें सोशल मीडिया पर फैल गई हैं कि कपल के घर बेटी का जन्म हुआ है।
अरबाज खान की शादी और फैमिली
अरबाज खान की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों ने करीब 20 साल तक साथ बिताया और 2002 में बेटे अरहान खान का स्वागत किया था। बाद में दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया। इसके बाद अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दिसंबर 2023 में शादी की थी। शादी के बाद से ही कपल अक्सर सुर्खियों में बना रहा।