शाहरुख खान के रील लाइफ बेटे के साथ धोखाधड़ी,कैफे के मैनेजर ने लगाई लाखों की चपत, FIR दर्ज
Saturday, Sep 27, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई: 'कभी खुशी कभी गम' में बच्चे की भूमिका निभाकर फेमस हुए एक्टर जिबरान खान धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। उन्हें के कैफे के मैनेजर ने उनके साथ धोखाधड़ी की। बांद्रा स्थित उनके कैफे के मैनेजर ने कथित तौर पर उसने लाखों की चपत लगाई। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।
34.99 लाख की लगाई चपत
शिकायत के अनुसार, एक्टर जिबरान खान के मैनेजर अजय सिंह रावत को कैफे की हर दिन की कमाई बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी हालांकि अजय कथित तौर पर समय के साथ 34.99 लाख जमा करने में विफल रहे।
मैनेजर को पकड़ने की तलाश जारी
जब जिबरान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और अपने मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और मैनेजर को पकड़ने के लिए तलाश भी जारी है।
गौरतलब है कि जिबरान ने 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल निभाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर सहित कई सितारे थे। उन्हें 2024 में 'इश्क विश्क रिबाउंड' फिल्म में देखा गया था। वो साहिर के रोल में नजर आए थे। वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इससे पहले वो 'रिश्ते' फिल्म में नजर आए थे। वो टीवी पर भी काम कर चुके हैं। उन्हें साल 2000 में 'विष्णु पुराण' में ध्रुव के किरदार में देखा गया था। फिल्मों के अलावा जिबरान ने बांद्रा में 'ग्राउंडेड कैफे' खोलकर बिजनेस की दुनिया में भी कदम रखा था।