'करीना कपूर की कार्बन कॉपी...', बेटी वेरा की बेबो से तुलना होने पर रजत बेदी ने बोले- ''मेरे बच्चों में जरा एटिट्यूड नहीं''

Saturday, Sep 27, 2025-03:14 PM (IST)

मुंबई: रजत बेदी आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में जराज सक्सेना के रूप में पर्दे पर लौट आए हैं। हाल ही में रजत बेदी फैमिली संग 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पहुंचे जहां भी की निगाहें उनकी बेटी वेरा बेदी पर टिक गईं, जो पहली बार उनके साथ रेड कार्पेट पर आईं। सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत उनके लुक को नोटिस किया कई लोगों ने तो उनकी तुलना करीना कपूर से भी की। वहीं इस पर अब रजत बेदी ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा- 'मेरा पूरा परिवार सुर्खियों में आ गया है। सिर्फ मैं ही नहीं हूं।

 

PunjabKesari

मेरे बच्चे भी इस समय मेरी और शो की वजह से सुर्खियों में हैं। वे वायरल हो गए हैं, और यह वाकई कमाल का है। वेरा बहुत खुश है... क्योंकि यह ध्यान सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से है... लोग अमेरिका, कनाडा, लंदन, दुबई, हर जगह से फोन कर रहे हैं। वह बहुत ही साधारण है और उसे पहले कभी इस तरह की किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा। जिंदगी में यह पहली बार है जब वह अपने पिता के साथ किसी रेड कार्पेट इवेंट में गई है। वह बहुत ही साधारण है।'

PunjabKesari

 

फिल्म इंडस्ट्री में पले-बढ़े रजत जानते हैं कि शोहरत अपने साथ बोझ और निगेटिविटी भी लेकर आती है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने बच्चों को इस बारे में बताया है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने अभी तक उनसे इस बारे में बात नहीं की है कि इससे कैसे निपटना है। लेकिन वे जानते हैं कि उन्हें हर किसी के साथ विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करना होगा। आप मेरे बच्चों को कभी किसी के साथ कोई रवैया या कुछ भी करते नहीं देखेंगे... हालांकि, यह सब उनके लिए बिल्कुल नया है और उनमें जरा भी एटिट्यूड नहीं है।'

PunjabKesari

दिलचस्प बात यह है कि रजत के दोनों बच्चे अब मनोरंजन जगत में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं।  उनके बेटे विवान बेदी, आर्यन खान के साथ दो साल से ज़्यादा समय से 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में काम कर रहे हैं और अब आधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। वेरा की बात करें तो शुरुआत में बॉलीवुड में करियर बनाने की उनकी प्लानिंग नहीं थी लेकिन रजत ने स्वीकार किया, "वह इसके बारे में सोच रही हैं उन्होंने कभी सोचा नहीं था लेकिन अब सोच रही हैं।"


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News