अर्चना ने परमीत से की थी भागकर शादी, रात 12 बजे पंडित ढूंढने निकला था कपल

Saturday, Aug 08, 2020-12:58 PM (IST)

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की जोड़ी की चर्चा रहती हैं। वहीं अब खुद अर्चना के पति  परमीत ने मेहमान के रूप में शो का हिस्सा लिया। दरअसल, शनिवार यानी 8 अगस्त के एपिसोड  पाॅपुलर कपल्स स्पेशल होगा। इसमेंअर्चना पूरन सिंह-परमीत सेठी, कश्मीरा शाह- कृष्णा अभिषेक, और किकू शारदा-प्रियंका शारदा नजर आएंगे।

PunjabKesari

परमीत ने मेहमान के रूप में इस शो का हिस्सा बनकर एक राज खोला है। शूट के दौरान कपिल ने परमीत सेठी से जानना चाहा कि शादी के लिए अर्चना ने उनसे क्या-क्या पापड़ बिलवाए? इस पर हंसी के जोरदार ठहाकों के बीच परमीत ने जवाब दिया- 'अर्चना ने शादी के लिए मुझ पर दबाव डाला था। उसने ऐसी स्थिति बना दी थी कि मेरे पास उससे शादी करने के अलावा कोई चारा ही नहीं बचा था।'

PunjabKesari

उन्होंने पूरा किस्सा सुनाते हुए कहा- 'हमने रात को 11 बजे एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया और हम सीधे पंडित जी को खोजने निकल पड़े। करीब 12 बजे हमें पंडित जी मिले जिन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम भाग कर शादी कर रहे हैं और लड़की बालिग तो है ना? इस पर मैंने जवाब दिया कि मेरे से ज्यादा बालिग है लड़की! तब पंडित जी ने कहा कि ऐसे नहीं होती शादी। मुहूर्त निकलेगा फिर होगी। हमने उसी रात उन्हें पैसे दिए और अगली सुबह 11 बजे हमारी शादी हो गई।'

PunjabKesari

बता दें कि अर्चना और परमीत दोनों ही अपनी प्यारी नोकझोंक के लिए जाने जाते हैं। अर्चना और परमीत की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और यहीं से दोनों के बीच प्यार और दोस्ती की शुरुआत हुई। दोनों करीब 4 साल तक लिव-इन में रहे और फिर 30 जून 1992 में शादी कर ली।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News