'बिग बॉस 12' फेम सबा खान ने रचाई शादी, नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाले वसीम संग बांधी जीवन की डोर

Friday, Aug 22, 2025-04:33 PM (IST)

मुंबई. 'बिग बॉस 12' से घर-घर में मशहूर हुईं सबा खान ने अपनी जिंदगी का एक नया और खूबसूरत अध्याय शुरू कर दिया है। शो में अपनी बहन सोमी खान के साथ बतौर "विचित्र जोड़ी" भाग लेने वाली सबा अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने जोधपुर में अपने सपनों के राजकुमार वसीम नवाब संग शादी रचाई है और इस खास मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

SnapInsta

नवाबी अंदाज़ में हुई शादी

सबा खान ने जोधपुर के व्यवसायी वसीम नवाब से निकाह किया। वसीम एक बड़े नामी नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी पारिवारिक विरासत सांस्कृतिक रूप से बेहद समृद्ध है।

SnapInsta

इस शादी समारोह में केवल कपल के करीबी दोस्त और परिजन ही शामिल हुए। इस खास मौके पर सबा की बहन सोमी खान भी मौजूद रहीं, जो पिछले साल खुद भी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान से विवाह किया था।

SnapInsta

 

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
सबा खान ने अपनी शादी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इनके साथ ही एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा: "अलहमदुलिल्लाह. कुछ नेमतें खामोशी से गले लगती हैं, जब तक दिल उन्हें शेयर करने को तैयार न हो। आज, शुक्र और यकीन के साथ मैं अपनी निकाह की यात्रा आप सभी के साथ बांट रही हूं। वह लड़की जिसे आपने 'बिग बॉस' में प्यार और समर्थन दिया था, अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है। आप सभी से दुआओं और शुभकामनाओं की उम्मीद करती हूं। प्यार सहित, सबा "

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Khan (@sabakhan_ks)

 

सेलिब्रिटी और फैंस ने दी ढेरों बधाइयाँ

सबा की पोस्ट सामने आने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गई। कई फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं।

SnapInsta


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News