उधारी नहीं चुका पाए अर्जुन रामपाल, दर्ज हुआ केस

Saturday, Dec 22, 2018-10:33 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। हाल ही में अब उनके खिलाफ बचे पैसे न देने के कारण क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। खबरों के मानें तो YT एंटरटेनमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी ने अर्जुन के खिलाफ शिकायत की है। 

PunjabKesari, अर्जुन रामपाल इमेज, एंटरटेनमेंट लिमिटेड कंपनी इमेज, केस दर्ज इमेज

बताया जा रहा है कि अर्जुन को 12 पर्सेंट ब्‍याज के हिसाब से 1 करोड़ रुपये का पेमेंट करना था वह अब तक यह नहीं कर पाए। जानकारी के मुताबिक उन्होंन इस साल 9 मई को इस कंपनी से लोन लिया था और लोन लेते समय उन्‍होंने ये वादा किया था कि 90 दिनों के अंदर वह इसे चुका देंगे।

PunjabKesari, अर्जुन रामपाल इमेज, एंटरटेनमेंट लिमिटेड कंपनी इमेज, केस दर्ज इमेज

इसके बाद में कंपनी को अर्जुन ने जो चेक दिया वह बाउंस हो गया और इतना ही नहीं फिर कंपनी ने पैसों की रिकवरी के लिए नेगोशिएबल इंस्‍ट्रुमेंट्स ऐक्‍ट के तहत उनके खिलाफ केस कर दिया। कहा जा रहा है कि अर्जुन को जिस कंपनी ने पैसे दिए थे वह फिल्‍मों को भी फंडिंग करती है। इस कंपनी ने बाकि लोगों के बजाय अर्जुन को काफी कम रेट में लोन दिया था।

PunjabKesari, अर्जुन रामपाल इमेज, एंटरटेनमेंट लिमिटेड कंपनी इमेज, केस दर्ज इमेज

बता दें कि अर्जुन पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने दिल है तुम्हारा, डॉन, हाउसफुल, ओम शांति ओम और रावण जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनको नेशनल फिल्म अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए सम्मानित किया गया है। 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News