Bigg Boss Halla Bol: करिश्मा तन्ना की बॉयफ्रेंड के साथ पर्सनल तस्वीरें
Thursday, Jan 08, 2015-05:39 PM (IST)

मुंबई : बिग बॉस सीजन 8 की खूबसूरत कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना ने घर में कई बार अपने बॉयफ्रेंड का जिक्र किया है लेकिन कोई नहीं जानता कि उनका बॉयफ्रेंड कौन हैं तो आइए आज हम आपको करिश्मा और उनके बॉयफ्रेंड की कुछ पर्सनल तस्वीरें दिखातें हैं।
सूत्रों के अनुसार करिश्मा मुंबई के बांदरा इलाके में स्थित एस्कोबार रेस्टारेंट के ओनर रूशभ चौकसी को डेट कर रही है। दोनों को कई बार एक साथ घूमते देखा गया है और अब ‘‘बिग बॉस’’ की वजह से दोनों एक दूसरे को ‘मिस’ कर रहे हैं। करिश्मा और रूशभ के रिश्ते के बारे में दोनों के परिवारों को भी जानकारी है। इतना ही नहीं दोनों की मैरिज लगभग तय हो चुकी है।
आपको बता दें कि हाल ही में करिश्मा के बर्थडे पर रूशभ ने अपने रेस्टारेंटमें एक बड़ी पार्टी भी रखी थी। खैर अब देखना ये है बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद करिश्मा अपने रिश्ते को नया मोड़ देती है या नहीं ?