9 साल अलग होने के बाद ऐश्वर्या के कमरे में जा पहुंचे सलमान!
Tuesday, Feb 24, 2015-12:08 PM (IST)

मुंबई: जी हां, सलमान खान अपने पुराने प्यार की याद में उनके कमरे में चले गए खैर इस कमरे में ऐश्वर्या तो नहीं थी पर उनकी यादें तो जरूर थी। दरअसल, गुजरात के गोंडल में सलमान खान की आगामी फिल्म ''प्रेम रतन धन पायो'' की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। यहां सलमान खान उसी कमरे में ठहरे हैं, जिस कमरे में ''हम दिल दे चुके सनम'' फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय ठहरी थीं।
गोंडल के ''ऑरचर्ड पैलेस'' में ''हम दिल दे चुके सनम'' की शूटिंग भी हुई थी। उस वक्त शूटिंग के दौरान सलमान खान की पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय रूम नंबर 4 में रुकी थीं। पैलेस के कर्मचारियों का कहना है, ''सलमान खान ने यहां सभी कमरों को देखा और रूम नंबर 4 में रहने का फैसला किया।''
कर्मचािरयों ने बताया, ''रूम नंबर 4 बहुत छोटा है, जिस वजह से सलमान खान को किसी दूसरे बड़े कमरे में रहने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे इसी कमरे में रहना है। इस वजह से उनके जिम सहित अन्य साधन पास वाले रूम नंबर 3 में रखे गए हैं। अब इससे तो यहीं लग रहा है कि सलमान को अपने पुराना प्यार की याद फिर से सता रही है।