जब कार में ड्रैस बदलते गागा के साथ हुआ Wardrobe Malfunction, PICS
Monday, Mar 02, 2015-05:32 PM (IST)

लंदन : हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर,एक्ट्रैस लेडी गागा अक्सर अपनी अजीबों गरीब ड्रैस के कारण चर्चा में रहतीं हैं लेकिन हाल ही में उन्हें अपनी ड्रैस के कारण शर्मिंदा होना पड़ गया।
दरसअल शनिवार को वह न्यू यॉर्क में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थी। इस दौरान गागा अपनी कार की पीछे वाली सीट पर बैठी ड्रैस चेंज कर रही थी और अपनी ब्रैस्ट को छुपाने के लिए उन्होंने एक शाल लिया था लेकिन अचानक वो फिसल गया और उनकी ब्रैस्ट साफ दिखाई पड़ गई, जिसकी वजह से गागा ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
आपको बता दें कि इस धटना के बाद वह हाथ से अपनी ब्रैस्ट को छुपाती और कैमरे से नज़रे चुराती नज़र आई। इससे पहले भी कई बार गागा अपनी ड्रैस के कारण शर्मिंदा हो चुकी है।