pics: कैमरे के सामने आते ही खोल दिए.…
Friday, May 15, 2015-04:52 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड की खूबसूरत सेलिब्रिटी और सुपरमॉडल Kaylee J Lavigne और Saab Marty ने हाल ही में अपने काम से फुर्सत के पल निकाल कर मलिबु बीच पर पानी वाला फोटोशूट करवाया।
इस फोटोशूट में कायली और साब ने कैमरे के आगे इतने हॉट पोज़ दिए कि वो सुर्ख़ियो में आ गए। तस्वीरों में आप देख सकतें हैं कि इस हुस्न की मलिका ने खूबसूरती के साथ-साथ अपनी आंखो से भी काफी कामुक अदाएं दिखाई और उनकी सैक्सी अदाएं देख सभी ने काफी प्रशंसा की।
दोनों हसीनाओं का यह बेहद बोल्ड फोटोशूट रहा। इस फोटोशूट में जहां दोनों ने स्विमसूट पहना दिखा वहीं दोनों के कामुक पोज़ भी काफी उत्तेजित लगे। वैसे आपको बता दें कि ये इनका पहला मौका नहीं जब यह ऐसा फोटोशूट करवा रही है इससे पहले भी वह ऐसे फोटोशूट करवा चुके है।