‘थपकी प्यार की’ से ली जा सकती सीख : जिज्ञासा

Tuesday, Jul 21, 2015-10:37 AM (IST)

 मुंबई: छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘थपकी प्यार की’ में हकलाने वाली युवती थपकी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री जिज्ञासा सिंह का मानना है कि भारत में बहुत से लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं और यह जरूरत से ज्यादा फिक्रमंद होने से जुड़ी हुई है।

जिज्ञासा ने कहा कि हकलाने वाले को एक सहजतापूर्ण माहौल उपलब्ध कराकर उसकी समस्या को कम किया जा सकता है। जिज्ञासा ने बताया, ‘‘भारत में बहुत से लोग हकलाते हैं, इसलिए इस धारावाहिक से यह देखा और सीखा जा सकता है कि इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति से कैसा बर्ताव किया जाए। हकलाने की समस्या जरूरत से ज्यादा फिक्रमंद होने से जुड़ी है। आप उन्हें अपने साथ जितना ज्यादा सहज महसूस कराएंगे, वे उतना ही कम हकलाएंगे।’’ कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे इस धारावाहिक की कहानी हकलाने वाली थपकी के इर्दगिर्द घूमती है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News