कोर्ट की सुनवाई के लिए जाते हुए शाहरुख के बेटे की तस्वीर वायरल, NCB अधिकारियों के बीच हंसते नजर आए आर्यन

Thursday, Oct 07, 2021-03:57 PM (IST)

मुंबई. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्तूबर को क्रूज पर ड्रग पार्टी करते हुए हिरासत में लिया था। आर्यन से लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी लगातार इस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद रिमांड को 7 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया था। आज आर्यन की कस्टडी खत्म हो रही है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट की सुनवाई के लिए जाते हुए आर्यन की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

PunjabKesari
तस्वीर में आर्यन एनसीबी के अधिकारियों के बीच वैन में बैठे नजर आ रहे हैं। आर्यन बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं। आर्यन हंसते हुए नजर आ रहे हैं। आर्यन की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख कर लोग काफी हैरान हैं।

PunjabKesari
बता दें आर्यन की गिरफ्तारी के बाद स्टार्स और फैंस लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। स्टार्स और फैंस शाहरुख के घर पर भी पहुंचे थे। सभी उम्मीद जता रहे हैं कि आज सुनवाई के बाद आर्यन को राहत मिल सकती है। 

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News