सिंगर ने मंगेतर पर लगाए मारपीट और घर से बाहर करने के आरोप, एक्स पति संग चारू ने किया बप्पा का स्वागत..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Thursday, Aug 28, 2025-05:52 PM (IST)

मुंबई. सिंगर सुचित्रा इस वक्त एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस वीडियो में सिंगर ने अपने मंगेतर शुनमुगराज बेहद चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। सुचित्रा ने शुनमुगराज पर घरेलू हिंसा, फाइनेंशियल फ्रॉड और उनका चेन्नई वाला घर हड़पने के आरोप लगाए हैं। वहीं, सुष्मिता सेन के भाई राजीन सेन और उनकी एक्ट्रेस भाभी चारु असोपा अक्सर खबरों में रहते हैं। कभी दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे होते हैं तो कभी साथ में फेस्टिवल और फंक्शन सेलिब्रेट कर रहे होते हैं। अब राजीव और चारु को साथ में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया, जिसे देख यूजर्स फिर से कंफ्यूज हो गए। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
एक्स पति संग चारू ने नए घर में किया बप्पा का किया स्वागत, हंसी खुशी के साथ Ex कपल ने लिया आशीर्वाद
सुष्मिता सेन के भाई राजीन सेन और उनकी एक्ट्रेस भाभी चारु असोपाअक्सर खबरों में रहते हैं। कभी दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे होते हैं तो कभी साथ में फेस्टिवल और फंक्शन सेलिब्रेट कर रहे होते हैं। कुछ समय पहले जब चारु बीकानेर शिफ्ट हुई थीं तब भी राजीव और उनके बीच अनबन की खबरें आई थीं।अब राजीव और चारु को साथ में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। इस दौरान राजीव की मां भी साथ थी। चारु ने दिल से उनका स्वागत किया और आरती और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।
हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए स्पाॅट होने वाली आलिया भट्ट उस वक्त भड़क गई थीं जब उनके अंडरकंस्ट्रक्शन बंगले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एक्ट्रेस ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए निजता का उल्लंघन बताया था। साथ ही अपील की थी कि उनके घर की तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए जाएं। अब इस पर पायल रोहतगी ने आलिया भट्ट पर ऐसा कमेंट किया कि फैंस ने उनकी ही छीछालेदर कर दी और जमकर लताड़ रहे हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' फेम कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी को 4 साल हो चुके हैं। लंबे समय से खबरें हैं कि ऐश्वर्या और नील के रिश्ते में अनबन चल रही है। दरअसल, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लंबे समय से साथ में नजर नहीं आ रहे हैं जिसके बाद से फैंस को उन्हें लेकर टेंशन होने लगी है। अब ऐश्वर्या ने अकेले गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करके फैंस को हिंट भी दे दी है।
Bigg Boss 19: लड़ते रह गए Gaurav और Zeeshan…और कप्तानी जीत गई ये हसीना
सलमान खान के विवादित शो में 'बिग बॉस 19' के तीसरे एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई थी। पहले हफ्ते बेघर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेट हैं। इनमें गौरव खन्ना से लेकर जीशान कादरी और तान्या मित्तल तक शामिल हैं। वहीं पहले ही दिन काम को लेकर चल रही बहस के चलते घरवाले यही सोच रहे थे की सभी को एक लीडर की जरूरत है जो सबको इंस्ट्रक्शंस दे सके। और अब आखिरकार वो लीडर उन्हें मिल ही गया है। द खबरी ट्वीट्स के रीसेंट ट्वीट के मुताबिक अब बिग बॉस को इस सीजन का अपना पहला कप्तान मिल चुका है।
जैकलीन फर्नांडिस के घर पहली बार विराजे विघ्नहर्ता, बप्पा की भक्ति में लीन दिखी एक्ट्रेस
आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स तक हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन है। कई स्टार्स ने धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। इस बार गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने पहली बार अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना की है।
26 की उम्र में तीसरी बार मां बनी पाक एक्ट्रेस, घर गूंजी नन्हीं परी की किलकारी
फेमस पाकिस्तानी स्टार कपल ऐमन खान और मुनीब बट के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 26 की ऐमन खान तीसरी बार मां बन गई हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने पति संग अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया। ऐमन खान ने 26 अगस्त को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम नेमल रखा। मुनीब बट ने बुधवार दोपहर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खुशखबरी शेयर की। ऐमन खान ने अपनी दोनों बेटियों अमल और मिरल की ओर से बच्ची के लिए एक पत्र के रूप में लिखा गया था।
'WWF रेसलर की तरह जूतों से पीटा और घर से निकाल दिया..सिंगर ने मंगेतर पर लगाए शॉकिंग आरोप, कहा- मैं कोने में बैठ गिड़गिड़ाती रही
सिंगर सुचित्रा इस वक्त एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस वीडियो में सिंगर ने अपने मंगेतर शुनमुगराज बेहद चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। सुचित्रा ने शुनमुगराज पर घरेलू हिंसा, फाइनेंशियल फ्रॉड और उनका चेन्नई वाला घर हड़पने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब वो लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं।
बेटियों से दूर पति के साथ रुबीना ने मनाया अपना 38वां बर्थडे, बॉस लेडी बन काटे केक, अभिनव संग किया झूमकर डांस
टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' की विनर रह चुकीं रुबीना दिलैक ने 26 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। अपने इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनका खुशनुमा अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका-रणवीर की पहली गणेश चतुर्थी, ट्विनिंग कर बप्पा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचा कपल
देश में इन दिनों गणेशोत्सव की खूब धूम देखने को मिल रही है। हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी पूरे श्रद्धा-भाव से बप्पा को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अंबानी परिवार के एंटीलिया स्थित गणपति पूजा में शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
विवादों में कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' का गाना 'रांझण', म्यूजिक प्रोड्यूसर ने लगाए चोरी के आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की हाल ही में आई फिल्म ‘दो पत्ती’ का सुपरहिट गाना ‘रांझण’ एक बार फिर चर्चा में है — लेकिन इस बार इसकी वजह इसकी लोकप्रियता नहीं, बल्कि संगीत चोरी का आरोप है। इस गाने के म्यूजिक कंपोजर्स सचेत-परंपरा पर एक अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक प्रोड्यूसर ने बीट्स चुराने का गंभीर दावा किया है।