जीरो म्यूजिक फेस्टिवल 2025 में शिल्पा राव ने सिंगर जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, ''या अली'' सॉन्ग सुन इमोशनल हुए फैंस
Monday, Sep 29, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई. भारत के सबसे प्रमुख और प्रतिष्ठित आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल्स में से एक, जीरो म्यूजिक फेस्टिवल 2025 में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने भाग लिया। इनमें स्विट्जरलैंड की एना एरहार्ट, मुंबई की शिल्पा राव, गोवा की इंक्वायरी, राजस्थान के बाड़मेर बॉयज, यूके से सौमिक दत्ता और थाईलैंड से फोर्ड ट्रायो जैसे कलाकार शामिल हैं। फेस्टिवल के पहले दिन नेशनल अवॉर्ड विनर शिल्पा राव ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दी और मंच पर दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी।
नेशनल अवॉर्ड विनर शिल्पा राव ने फेस्टिवल के पहले दिन स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने दर्शकों के सामने फिल्म 'गैंगस्टर' के प्रसिद्ध गीत ‘या अली’ को गाया। इस गाने के जरिए दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। शिल्पा ने धीरे-धीरे इस गाने को गाया और दर्शकों को भी उसके साथ गाने का मौका दिया। फेस्टिवल में सिंगर का फेमस सॉन्ग सुन फैंस जुबीन को याद कर इमोशनल हो गए।
बता दें, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गई थी। उनके निधन का कारण डूबना बताया गया है। इस घटना की जांच अब सीबीआई और असम सीआईडी द्वारा की जा रही है।
शिल्पा राव का संगीत और सम्मान
हाल ही में शिल्पा राव को फिल्म 'जवान' के गीत ‘चलेया’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस सम्मान की तस्वीरें शेयर की थीं। जीरो म्यूजिक फेस्टिवल में जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए उनका यह प्रदर्शन दर्शकों के दिलों को छू गया।