''डॉक्टरी करो तुम'' अफसाना का उमर रियाज पर तंज,भाई के सपोर्ट में उतरे आसिम बोले-जब पैनिक अटैक आता है तब गाना नहीं.. डॉक्टर...
Sunday, Oct 10, 2021-09:33 AM (IST)
मुंबई: रियालिटी 'बिग बाॅस 15' की शानदार आगाज हुआ। पहले हफ्ते ही शो में अभी से कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार, लड़ाई- झगड़ा, चालबाजी सबकुछ दिखने लगा है। कई कटेस्टेंटेंट्स एक दूसरे के साथ अभी से ही दुश्मनी निभा रहे हैं। वहीं कई एक दूसरे के साथ दोस्ती निभाने में भी लगे हुए हैं। अब हाल ही में शो की कंटेस्टेंट और सिंगर अफसाना खान और उमर रियाज के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली।
अफसाना और उमर के बीच करियर और प्रोफेशन को लेकर बहस हो गई।अफसाना खान ने उमर से कहा-तू कुछ करने लायक नहीं है, तू डॉक्टरी कर (आप कुछ भी करने के योग्य नहीं हैं। आप डॉक्टर होने के लिए चिपके रहते हैं)।'
अफसाना का ये बयान सुन उमर रियाज ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा-'मेरे पेशे के बारे में बात करने और मेरे बयानों को तोड़ने-मरोड़ने की हिम्मत मत करो। जब आप घर बैठे कुछ नहीं कर रहे थे।
मैं कोविड के दौरान अपने देश के लोगों की सेवा कर रहा था, मैं फ्रंटलाइन पर खड़ा होकर लगातार काम कर रहा था।' उमर के इस बयान का सबने सपोर्ट किया।
वहीं आसिम रियाज भी अपने भाई उमर रियाज के समर्थन में सामने आए। इतना ही नहीं आसिम की गर्लफ्रेंड और सिंगर हिमांशी खुराना ने भी अफसाना को उनके इस बयान पर करार जवाब दिया।
आसिम ने अफसाना खान के पैनिक अटैक को अपने ट्वीट में जोड़ते हुए लिखा- 'जब आपको पैनिक अटैक आता है...तब आप गाना नहीं बजाते...डॉक्टर के पास जाते हैं।'
हिमांशी ने लिखा- 'पहला और आखिरी शख्स जिसे आप अपनी जिंदगी में देखते हैं वो एक डॉक्टर ही होता है।' बता दें उमर रियाज पेशे से डॉक्टर हैं और मुंबई के हाॅस्पिटल में अपनी मेडिकल प्रैक्टिस भी करते हैं