''विरुष्का''-''दीपवीर'' के बाद अथिया शेट्टी ने भी बेटी के लिए अपनाई No Photo Policy, मीडिया से किया खास अनुरोध
Saturday, Sep 13, 2025-10:22 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इस समय मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं।अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। अथिया और केएल राहुल ने अपनी पहली संतान का नाम इवारा रखा।
बेटी के जन्म के बाद अथिया ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है। इस का खुलासा अथिया के पापा और एक्टर सुनील शेट्टी ने की थी। वहीं अब खबर आ रही है कि अथिया शेट्टी ने मीडिया से अनुरोध किया है कि उनकी बेटी की तस्वीरें न खींची जाएं।
हाल ही में अथिया ने अपनी बेटी के जन्म का जश्न मनाने के लिए मीडिया को खास तोहफे दिए। उन्होंने मीडिया का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनका साथ दिया और उनकी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान किया। एक्ट्रेस ने मीडिया से आग्रह किया कि उनकी बेटी के बड़ी होने और बाहर की दुनिया में कदम रखने के दौरान उसकी फ़ोटो या वीडियो न लें और न ही शेयर करें।
अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है ठीक वैसे ही जैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मीडिया से अपनी बच्ची की तस्वीरें न लेने और उन्हें प्राइवेसी देने की गुज़ारिश की थी। इससे पहले अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने भी मीडिया से अपने बच्चों की तस्वीरें न लेने का अनुरोध किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने 2015 में सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने राधा माथुर का किरदार निभाकर पहचान बनाई। इसके बाद वे कॉमेडी फिल्म ‘मुबारकां’ और ड्रामा फिल्म ‘मोटीचूर चकनाचूर’ जैसी सफल फिल्मों में नज़र आईं। अथिया डांस सॉन्ग ‘नवाबज़ादे’ में भी फीचर हुई थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
घर में नन्हीं लक्ष्मी के कदम पड़ते ही नए घर में शिफ्ट हुए अथिया-केएल राहुल,पूजा करते की तस्वीर वायरल
