लाडली संग हाॅस्टिपल से डिस्चार्ज हुईं अथिया: कुमकुम, फूल और पूजा की थाली... घर आईं मां बेटी का हुआ ग्रैंड वेलकम
Friday, Mar 28, 2025-03:42 PM (IST)

मुंबई: सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी हाल ही में मां बनी हैं। 24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का ये पहला बच्चा है। नए माता-पिता को हर तरफ से दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं अब लगता है कि अथिया हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। नन्हीं परी संग घर लौटीं अथिया का ग्रैंड वेलकम हुआ है।
दरअसल, न्यू माॅम अथिया ने फूलों से सजी थालियों की एक झलक शेयर की है जिससे यह संकेत मिला कि परिवार ने अपने नन्हे मेहमान का पारंपरिक और भव्य स्वागत किया है। अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो खूबसूरती से सजी हुई थालियों की एक झलक शेयर की।
एक थाली में रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से भरी हुई थीं जबकि दूसरी थाली में गुलाबी गुलाब, सिंदूर और चावल रखे गए थे— जो आमतौर पर हिंदू संस्कृति में पवित्र अनुष्ठानों के लिए उपयोग किए जाते हैं। इस तस्वीर के ऊपर एक्ट्रेस ने "ॐ" का प्रतीक भी लिखा जिससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने अपने नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए एक धार्मिक अनुष्ठान किया।
इससे पहले इसी हफ्ते सोमवार, 24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट के जरिए अपनी ज़िंदगी की सबसे खास खबर शेयर की थी। इस पोस्ट में दो हंसों की एक तस्वीर थी, जिस पर लिखा था:"Blessed with a baby girl." (एक प्यारी बेटी का आशीर्वाद मिला।)