बर्थडे को खास बनाने के लिए अथिया शेट्टी ने जताया फैंस का आभार, शेयर की बचपन से लेकर पति की गोद में प्यार फरमाने की तस्वीरें

Thursday, Nov 06, 2025-03:49 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 5 नवंबर को पूरे 33 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्होंने करीबियों से लेकर फैंस तक की चौतरफा से खूब शुभकामनाएं मिली, जिसे पाकर एक्ट्रेस का दिल खुशी से भर गया। इतना ही नहीं, अथिया ने बर्थडे को खास बनाने के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर फैंस और करीबियों का शुक्रिया भी अदा किया। इसे लेकर किया उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

SaveClip

अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों की सीरीज शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन की बातें....प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया... बहुत आभारी हूं।' 

SaveClip
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में अथिया का बचपन देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर सूरजमुखी के फूलों की है। तीसरी तस्वीर में अथिया पति केएल राहुल की गोद में बैठ प्यार से देती नजर आ रही हैं। चौथी तस्वीर में के एल राहुल के हाथ के टैटू दिख रहे हैं, जिसमें वह कॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

 

पांचवी फोटो में एक कार्ड की है, जिसपर लिखा है 'अथिया बर्थ डे डिनर'। छठी तस्वीर में अथिया सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। सातवी तस्वीर एक लजीज केक की है। जिसपर लिखा है, 'हैप्पी बर्थ डे इवारू का मम्मा ....'।

SaveClip


जैसे ही अथिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस फिर से इस पर प्यार बरसाने लग गए और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आए।

अथिया और के एल राहुल की शादी

बता दें, अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को पिता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में एक निजी समारोह में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी। इसके बाद कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा है।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News