आंटी ने ऋतिक रोशन के गाने ''एक पल का जीना'' पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो
Sunday, Apr 03, 2022-04:10 PM (IST)

मुंबई. आज हर कोई सोशल मीडिया पर है। कोई वीडियो इंटरनेट पर आता है तो आग की तरह फैल जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में डांस का क्रेज देखने को मिलता है। अक्सर हमें इनके डांस वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आंटी ऋतिक रोशन के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में आंटी ब्लू और ग्रीन सूट में नजर आ रही है। इसके ऊपर से आंटी ने शॉल लिया हुआ है। आंटी एक कपड़े की दुकान में ऋतिक रोशन के गाने 'एक पल का जीना' डांस करती हुई दिखाई दे रही है। आंटी के डांस मूव्स देखने लाइक हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें इससे पहले एक अंकल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह गोविंदा के डांस स्टेप करते नजर आए थे।