फ्रेंडशिप डे पर अविका गौर ने अपने ब्वॉयफ्रैंड मनीष रायसिंघानी को Advance में किया Wish

Friday, Aug 05, 2016-04:22 PM (IST)

मुंबई: टी.वी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में रोली की भूमिका में नज़र आने वाली अविका गौर (Avika Gor) ने अपने कैरियर की शुरुआत सीरियल बालिका वधू से की थी। अविका अपने को-स्टार मनीष रायसंगानी के साथ रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी काफी करीब देखा जाता है।

PunjabKesari,avika gor image ,manish rajvanshi image,अविका गौर इमेज,मनीष रायसंगानी इमेज

वैसे आपको बता दें कि अविका गौर इस बात को अफवाह करार दे कर मुकर जाती हैं और मनीष रायसंगानी अपना एक अच्छा दोस्त बताती हैं। अविका गौर ने हाल ही में मनीष रायसंगानी के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट में अविका गौर ने मनीष रायसंगानी को एडवांस में फ्रैंडशिप डे विश कर रही हैं।

 

Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News