टिफिन में रखा खत, रेत पर उकेरा MM.... मुनव्वर फारूकी ने बीवी पर उड़ेला प्यार,प्यारी तस्वीरें शेयर कहा-मेरी जिंदगी को खूबसूरत

Tuesday, Aug 12, 2025-10:25 AM (IST)

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में दूसरी बीवी महजबीन कोटवाला का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उन्होंने महजबीन कोटवाला की करीब 12 फोटोज शेयर की हैं जो अनदेखी तस्वीरें हैं। किसी में टिफिन में रखा प्यार भरा खत है तो किसी में समंदर किनारे रेत पर उकेरा MM है। ये फोटोज वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

इन तस्वीरों के साथ मुनव्वर लिखते हैं- 'मेरी जिंदगी को खूबसूरत बना रही हो और कैसे। जन्मदिन मुबारक हो महजबीन फारूकी। अल्लाह आपको अच्छी सेहत और दुनिया की सारी खुशियां दें। आप जैसी हैं, उसके लिए शुक्रिया।'

PunjabKesari

बता दें कि महजबीन की भी ये दूसरी शादी थी। पहले पति से उनकी एक बेटी है। काम की बात करें तो मुनव्वर फारूकी इन दिनों एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ रियालिटी शो पति,पत्नी और पंगा को होस्ट कर रहे हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News