24वां जन्मदिन मना रहीं अवनीत कौर, जानिए कैसे उन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक किया सफर

Monday, Oct 13, 2025-01:17 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  बॉलीवुड और टेलीविजन की चमकती हुई सितारा अवनीत कौर आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। मात्र 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत ने तेज़ी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं और आज वह लगभग 47 फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग के साथ, अवनीत ने न सिर्फ इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है बल्कि हॉलीवुड तक भी अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। आइए जानते हैं उनके करियर के सफर और सफलता की कहानी।

रियलिटी शो से शुरू हुआ सफर
अवनीत कौर ने 8 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2010 में ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ जैसे लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में भाग लिया था, जिसने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दिशा में कदम बढ़ाया और टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया। उनका पहला टीवी शो ‘मेरी मां’ था, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके अलावा ‘चंद्र नंदिनी’ और ‘अलादीन’ जैसे सीरियल्स में भी उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

फिल्मों में भी दिखा जलवा
टीवी के साथ-साथ अवनीत ने फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है। 2014 में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ ‘मर्दानी’ फिल्म में काम किया था। इसके बाद इरफान खान के साथ ‘करीब करीब सिंगल’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए। उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘टीकू वेड्स शेरू’ में मुख्य भूमिका निभाई, हालांकि यह फिल्म कमाई के मामले में सफल नहीं रही। इसके अलावा वह ‘लव की अरेंज मैरिज’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।

PunjabKesari

हॉलीवुड में भी होगा डेब्यू
अवनीत का सफर अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा। आईएमडीबी के अनुसार, अवनीत जल्द ही हॉलीवुड की फिल्मों ‘सपनों का शॉर्ट सर्किट’ और ‘ब्रूनी’ में भी नजर आने वाली हैं। यह कदम उनके करियर के लिए एक नया मुकाम साबित होगा।

सोशल मीडिया की भी हैं क्वीन
अवनीत ने सोशल मीडिया पर भी अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी खासियत यह है कि वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News