कठिनाइयों से सफलता तक: जयदीप अहलावत ने शेयर किया अपने बचपन और करियर का सफर

Wednesday, Oct 01, 2025-04:20 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई में अपनी पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत ने अपनी मेहनत और संघर्ष से बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। कभी हाथ से गोबर उठाने वाले जयदीप आज सात सितारा होटल की छत पर पार्टी करते हैं। उनकी जीवन यात्रा सफलता, संघर्ष और अनुभवों से भरी हुई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।

गांव की जिंदगी और शुरुआती संघर्ष
हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई में अपनी पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत ने अपनी जीवन यात्रा के अनोखे अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि वह कभी गांव में हाथ से गोबर उठाते थे, और आज वे सात सितारा होटल की छत पर पार्टी करते हैं। उनकी जिंदगी की शुरुआत बेहद साधारण थी, जहां पैसे की कमी के कारण साल में केवल एक जोड़ी जूते मिलते थे। जयदीप का मानना है कि गांव की जिंदगी कठिन जरूर थी, लेकिन वह बेहद कमाल की थी और वहां का माहौल बिना किसी जजमेंट के था।

फिल्मी करियर की शुरुआत और पहचान
जयदीप ने एक्टिंग की दुनिया में कदम 2008 में रखा था। शुरुआत में उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली, लेकिन फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें दर्शकों ने पहचानना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी काबिलियत साबित की। खासतौर पर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ ने उन्हें घर-घर तक लोकप्रिय बना दिया। आज वह बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों में शामिल हैं, जो थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

मुंबई में संघर्ष और सपनों का घर
जयदीप अहलावत ने बताया कि मुंबई में 15 साल तक वे एक छोटे 2BHK अपार्टमेंट में रहे। जब उन्होंने अपने सपनों का घर खरीदा, तो उनका पहला ख्याल था कि अगली बार एक बड़ा घर खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि यह इंसानी स्वभाव है कि हम जो भी पाते हैं, उससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते। वे अभी भी अपने करियर और जीवन में और तरक्की की इच्छा रखते हैं।

गांव से मुंबई तक का बड़ा बदलाव
जयदीप ने बताया कि गांव की जिंदगी जहां सादगी और खुशी से भरी थी, वहीं मुंबई की जिंदगी में बड़े बदलाव और चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा, "मैंने गोबर उठाने से लेकर सात सितारा होटल की छत पर पार्टी करने तक का सफर देखा है।" उनका अनुभव बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपने मजबूत इरादों और मेहनत से बड़े बदलावों को पार कर सकता है।

जीवन के अनुभवों से मिले मजबूत संदर्भ
जयदीप ने कहा कि उनके जीवन के विभिन्न पड़ावों ने उन्हें मजबूत बनाया है। उन्होंने गांव, रोहतक, पुणे और मुंबई में रहकर विभिन्न संस्कृतियों और सामाजिक परिवेशों को समझा। उन्होंने कहा कि इन अनुभवों ने उन्हें सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी जागरूक किया है। उनका कहना है कि उनके जीवन के ये संदर्भ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

फिल्मी दुनिया में आने वाले प्रोजेक्ट्स
प्रोफेशनल मोर्चे पर, जयदीप अहलावत ने हाल ही में सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में काम किया है। इसके अलावा, वे ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में भी नजर आ चुके हैं। अब वे शाहरुख खान स्टारर आगामी फिल्म ‘किंग’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जिसे दर्शकों द्वारा बड़े उत्साह से देखा जा रहा है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News