बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग इटली में छुट्टियां मना रहीं तारा सुतारिया, खूबसूरत नजारों के बीच खुलकर एंजॉय करती दिखीं एक्ट्रेस
Tuesday, Oct 07, 2025-05:00 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं। यह कपल अपने रोमांटिक वेकेशन की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रहा है। तारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां फैंस उनके ग्लैमरस लुक और कपल के बीच की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इटली ट्रिप की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।
कुछ तस्वीरों में वे अकेले अपनी हुस्न की अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं, तो कुछ में उनके साथ वीर पहाड़िया भी नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
तारा सुतारिया हर तस्वीर में बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। एक फोटो में वह एनिमल प्रिंट ब्रालेट और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं, जिसमें वो अपने परफेक्ट फिगर को ग्रेसफुली फ्लॉन्ट कर रही हैं।
वहीं वीर पहाड़िया का लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
एक तस्वीर में वे ब्लैक शर्ट और सनग्लासेस में नजर रहे हैं, जिसमें उनका डैशिंग अंदाज तारा के ग्लैमरस स्टाइल को पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
एक तस्वीर में तारा व्हाइट मैक्सी ड्रेस पहने सूरज की रोशनी में पोज देती दिखीं। उनकी मुस्कान और नेचुरल ग्लो ने फैंस को दीवाना बना दिया।
इटली ट्रिप की तस्वीरें शेयर करते हुए तारा ने कैप्शन में लिखा, “Summer ☀️🍹🌸” और साथ में कई प्यारी इमोजी जोड़ीं। फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
रिश्ते को किया था ऑफिशियल
बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तब से दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ इवेंट्स और पार्टियों में नजर आते हैं। अब इटली ट्रिप की ये तस्वीरें उनके रिश्ते को और खास बना रही हैं।