आपके पास भी है बाहुबली वाला ''माहिष्मती'' साम्राज्य घूमने का मौका
Saturday, Nov 04, 2017-11:54 PM (IST)

मुंबईः एस एस राजमौली की दो भागों में बनी बाहुबली के पूरी दुनिया में दिवाने हैं और इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात तक जानते हैं। 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' दोनों ही फिल्मों ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से भारतीय सिनेमा में नया इतिहास कायम किया है। फिल्म ने भारत के साथ दुनिया भर में भी शानदार कमाई की है। फिल्म अपने भव्य सेट के कारण भी चर्चा में रहा है। आपको बता दें कि अब फिल्म का सेट यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।
फिल्म का सेट हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में बनाया गया था। शूटिंग के बाद भी यह सेट अभी भी वहां है और इसे यात्रियों के देखने लिए खोल दिया गया है। जिसे आप भी देख सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। टिकटों की दो क्लास रखी गई हैं एक टिकट की कीमत 1250 रुपए है जो साधारण क्लास का है जबकि दूसरे टिकट की कीमत 2349 रुपए है जो प्रीमियम क्लास का है।
यह सेट हैदराबाद के रामोजीराव फिल्म सिटी में लगाया गया था जो 100 एकड़ में फैला है। टिकटों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही कराई जा सकती है जो फिल्म की वेबसाइट पर उपलब्ध है। टिकटों की बुकिंग सिर्फ 14 दिसंबर तक चालू है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली के शानदार 8 साल: जानिए कैसे फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स और रचा इतिहास!
