''बिग बॉस 18'' में प्लास्टिक बोतल पर बैन, इको-फ्रेंडली स्टील बोतलें हुईं लागू
Wednesday, Nov 20, 2024-03:53 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 के बारे में एक नई खबर सामने आई है, जिससे शो के दर्शक चौंक गए हैं। बढ़ते एडल्ट कंटेंट को लेकर लोग गुस्से में हैं और कुछ लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे थे। इसी बीच, शो के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब, बिग बॉस 18 के सेट पर एक जरूरी चीज पर बैन लगा दिया गया है, और वह है प्लास्टिक की बोतलें। अब से शो के कंटेस्टेंट्स और 800 से ज्यादा क्रू मेंबर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से मना किया गया है।
किस चीज़ पर लगा है बैन?
‘बिग बॉस 18’ के सेट पर अब सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह फैसला सभी कंटेस्टेंट्स और क्रू मेंबर्स पर लागू होगा। अब कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। यह कदम बिग बॉस शो के मेकर्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए उठाया है।
Bigg Boss 18 imposes BAN on use of Plastic Bottles on Set
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 20, 2024
They have imposed a complete ban on the use of plastic bottles on set. No more single-use plastics in the BB18 house for the contestants and its 800-plus crew members.
The production house has replaced ~7,50,000…
प्लास्टिक की बोतलें किससे रिप्लेस की गईं?
अब, प्लास्टिक बोतलों की जगह सभी लोग इको-फ्रेंडली स्टील की बोतलों का इस्तेमाल करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने 7,50,000 सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों को स्टील की बोतलों से बदल दिया है। यह कदम कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए उठाया गया है।
मेकर्स का यह कदम बना इंस्पिरेशन
अब सेट पर सभी लोग प्लास्टिक की बोतलों की बजाय इको-फ्रेंडली स्टील की बोतलों का इस्तेमाल करेंगे। बिग बॉस के इस कदम को देखकर अब शो के दर्शक भी प्रेरित हो रहे हैं। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, और इसके जरिए शो के निर्माता समाज में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फैसले की जमकर सराहना हो रही है।