राज्यसभा सदस्य बनने से पहले कमल हासन ने की अपने अजीज दोस्त रजनीकांत से मुलाकात, कहा-नई यात्रा की शुरुआत करने से पहले...
Thursday, Jul 17, 2025-10:46 AM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन का एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति से भी काफी पुराना नाता है। वहीं, हाल ही में कमल हासन को पांच अन्य राजनेताओं के साथ निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया है। इसकी पद की शपथ लेने से उन्होंने अपने दोस्त और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष कमल हासन 25 जुलाई को बतौर राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने अपने अजीज दोस्त रजनीकांत से उनके आवास पर खास मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस मुलाकात के दौरान कमल हासन ने रजनीकांत को एक स्पेशल लेटर और फूलों का बुके भेंट स्वरुप दिया है।
https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fikamalhaasan%2Fstatus%2F1945365172648075500&widget=Tweet
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- अपनी नई यात्रा की शुरुआत करने से पहले मैंने अपने अजीज मित्र रजनीकांत से मुलाकात की, जिससे मुझे काफी खुशी हुई है। फैंस कमल के इस पोस्ट को जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें, सुपरस्टार कमल हासन हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म ठग लाइफ में नजर आए हैं। उनकी अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो कल्कि 2898 एडी 2 है, जिसकी रिलीज की घोषणा अभी नहीं हुई है।