''पुष्पा 3'' में नहीं दिखेगा भंवर सिंह शेखावत का किरदार, हो सकती है अहम बदलाव की संभावना

Monday, Dec 09, 2024-05:40 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही बड़ी कमाई की है और अपनी लागत आसानी से निकाल ली है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्म के तीसरे पार्ट में भंवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल का किरदार होगा या नहीं?

फहाद फासिल पर बड़ा अपडेट

जो लोग ‘पुष्पा 2’ देख चुके हैं, उनके लिए यह सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्म के तीसरे पार्ट में फहाद फासिल का किरदार रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स शुरुआत से ही फहाद के किरदार को तीसरे पार्ट में लाने की योजना बना रहे थे। लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे यह सस्पेंस और बढ़ गया है।

क्या फहाद फासिल का किरदार खत्म?

कुछ खबरों के अनुसार, फहाद फासिल और फिल्म के निर्देशक सुकुमार के बीच मतभेद हो गइ हैं। ‘पुष्पा 2’ में उनके किरदार भंवर सिंह शेखावत को जिस तरीके से दिखाया गया, उस पर दोनों के बीच बहस हुई है। इस विवाद के चलते यह संभावना जताई जा रही है कि सुकुमार ने फिल्म के बीच में ही फहाद का किरदार खत्म करने का फैसला लिया।

View this post on Instagram

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

जानकारी कंफर्म नहीं है

हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक, फहाद फासिल अपने किरदार से जुड़े कुछ सीन्स पर असहमत हैं, जिससे सुकुमार थोड़े निराश हुए हैं। इसलिए अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे पार्ट में फहाद फासिल का रोल नहीं होगा, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए इसे पक्का नहीं माना जा सकता।

फहाद की एक्टिंग की सराहना

फहाद फासिल ने ‘पुष्पा 2’ में भंवर सिंह शेखावत के रोल में शानदार काम किया है और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। अब देखना होगा कि फिल्म के मेकर्स या खुद फहाद फासिल इस बारे में क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News