दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही भारती सिंह ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, ब्लू गाउन में बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Monday, Dec 01, 2025-11:16 AM (IST)

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वह जल्द ही पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में मॉम-टू-बी भारती ने एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी कुछ  तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जैसे ही ये तस्वीरें फैंस की नजरों में आईं, इन पर लगातार प्यार और तारीफों की बौछार हो रही है।

PunjabKesari
 
हाल ही में करवाए मैटरनिटी फोटोशूट में भारती सिंह ब्लूक कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं, जिस पर बड़े-बड़े व्हाइट फ्लोरल डिज़ाइन बने हुए हैं। इस आउटफिट में उनका बेबी बंप बेहद खूबसूरती से नजर आ रहा है।

PunjabKesari
उन्होंने अपने हेयर को मिडिल पार्टिंग के साथ सेट किया है। हल्का स्मोकी आई मेकअप और पिंक लिपस्टिक लगाकर उन्होंने अपने पूरे लुक को खूबसूरती से कंप्लीट किया है।

PunjabKesari

इन तस्वीरों को शेयर कर भारती सिंह ने कैप्शन में लिखा- दूसरा लिंबाचिया बेबी जल्द आ रहा है। इसके साथ उन्होंने बेबी और इविल-आई इमोजी भी जोड़ी।

PunjabKesari
तस्वीरें पोस्ट होते ही कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई। राजकुमार राव, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा और सोहा अली खान जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी पोस्ट पर अपना प्यार जताया।

 

PunjabKesari
बता दें, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में धूमधाम से शादी की थी और इसके बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे, बेटे लक्ष्य (गोला) का स्वागत 3 अप्रैल 2022 को किया था। वहीं, इसी साल अक्टूबर में कपल ने एक प्यारे से पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News