बागेश्वर बाबा की शरण में पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, बोलीं-जिनको सुनने के लिए दुनिया बेताब है, उन्होंने मुझे सुन लिया

Wednesday, May 17, 2023-05:30 PM (IST)

 

बॉलीवुड तड़का टीम. बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपनी भविष्यवाणी को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। लोगों की उनके प्रति गहरी आस्था जुड़ी हुई है। इसलिए बाबा के दिव्य दरबार में अर्जी लगाने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इसी बीच हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार पहुंची। बाबा से मुलाकात का वीडियो अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

 

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने लिखा, “जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है, उन्होंने मुझे सुन लिया, बहुत बड़ी बात है।” इसके साथ उन्होंने जय सीता राम का हैशटैग लगाया और लिखा, “बागेश्वर बाबा की जय।”


View this post on Instagram

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा सिंह कई लोगों के साथ बैठी नज़र आ रही हैं। उन्होंने बाबा बागेश्वर को भजन भी गाकर सुनाया। अक्षरा के भजन को धीरेंद्र शास्त्री बड़े मन से सुनते नज़र आ रहे हैं।

 

बता दें, अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 56 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वर्कफ्रंट पर, सत्यमेव जयते से  करियर की शुरुआत करने वाली अक्षरा सिंह अब तक वो साजन चले ससुराल, प्राण जाये पर बचन न जाए, सौगंध गंगा मैया के, एक बिहारी सौ पे भारी, दिलेर, खून की होली एक प्रतिघात, ए बलमा बिहार वाला, प्रतिज्ञा 2, साथिया और निरहुआ रिक्शावाला 2 जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News