‘हेमा कमेटी रिपोर्ट’ पर भूमि पेडनेकर ने की खुलकर बात, कहा- महिला होने के नाते मुझे डर लगता

Sunday, Feb 23, 2025-12:27 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। उन्हें अक्सर चर्चित मुद्दों पर खुलकर बोलते देखा गया है। अब हाल ही में भूमि ने हेमा कमेटी रिपोर्ट’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिलाओं के उत्पीड़न पर भी अपनी राय रखी। साथ ही वह वेतन असमानता पर भी खुलकर बात की।


‘हेमा कमेटी रिपोर्ट’ ने मलयालम फिल्म उद्योग में खलबली मचा दी। रिपोर्ट में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न और यौन शोषण को उजागर किया गया। अब कमेटी की रिपोर्ट पर भूमि पेडनेकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें डर लगता है। 

एक इवेंट में भूमि पेडनेकर ने कहा कि पिछले साल अगस्त में जारी की गई रिपोर्ट दिल दहला देने वाली और भयानक थी। उन्होंने कहा, “यह भारतीय समाज का एक हिस्सा है, जहां उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया था, दिल दहला देने वाली भयानक बातें सामने आईं। आज भारत में एक महिला होने के नाते, मैं डरी हुई हूं।। यह सिर्फ बिरादरी के बारे में नहीं है।”

 


  
भूमि पेडनेकर ने आगे कहा, “मुझे डर लगता है जब मेरी छोटी चचेरी बहन जो मुंबई में मेरे साथ रहती है, कॉलेज जाती है और जब वह रात 11 बजे तक घर नहीं आती है, तो मैं घबरा जाती हूं। सत्ता की गहरी कंडीशनिंग है। समस्या तब होती है जब पहले पन्ने पर केवल महिलाओं पर होने वाली हिंसा की खबरें छपती हैं। उन्होंने कहा, "यह एक बार की बात नहीं है, यह एक नियमित घटना है।"  


इसके अलावा भूमि ने बॉलीवुड में वेतन असमानता पर बात करते हुए कहा, "किसी भी बड़े समूह की सीईओ अगर महिला है तो निस्संदेह कम वेतन पाएगी। फिल्म इंडस्ट्री में वेतन का अंतर और भी अधिक है।"

इस दौरान एक्ट्रेस ने उस समय को भी याद किया जब उन्हें अपने पुरुष समकक्ष की तुलना में उनके प्रोजेक्ट के लिए बहुत कम भुगतान किया गया था। भूमि ने कहा, "मुझे अपने पुरुष को-स्टार के मिलने वाले वेतन का 5 प्रतिशत दिया गया था। मैंने यह तुलना इसलिए की क्योंकि उनके और मेरे बराबर हिट फिल्में थी। हम फिल्म को लीड कर रहे थे और हमने एक ही समय पर शुरुआत की, फिर भी उन्हें 80 प्रतिशत अधिक मिला।

वर्कफ्रंट पर, भूमि पेडनेकर हाल ही में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आई हैं। इसमें वह अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आई हैं। उनकी यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हुई है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News