जब बिकिनी में हिना और साड़ी में अर्शी पूल में मस्ती करने उतरी बिग बॉस की हॉट बेब्स, देखें तस्वीरें
Friday, Nov 17, 2017-03:58 PM (IST)

मुंबई:रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' में कुछ ना कुछ होता रहता है। अब सबसे हॉट एपिसोड सामने आया है। घर की हॉट बेब्स बिकनी में दिखाई दी है। हमेशा की तरह इस बार घर वाले भी पूल में मस्ती करते दिखाई दिए।
पूरा वीडियो ध्यान से देखें तो आपको पता चल ही जायेगा कि हिना, बेनाफ्शा और बंदगी पूल पार्टी के लिए बिकिनी पहनकर आयेंगी और पानी वाला डांस गाने पर थिरकेंगी।
इन तीनों के अलावा जिसको देखने के लिए हम सबसे ज्यादा बेताब हैं वो हैं अर्शी खान क्योंकि वो पूल पार्टी के लिए साड़ी पहनकर आएंगी।
बताया जा रहा है कि वो बिकनी पहनने में कम्फर्टेबल नहीं हैं इसीलिए साड़ी पहनकर ही पानी में उतर जायेंगी।