जब बिकिनी में हिना और साड़ी में अर्शी पूल में मस्ती करने उतरी बिग बॉस की हॉट बेब्स, देखें तस्वीरें

Friday, Nov 17, 2017-03:58 PM (IST)

मुंबई:रियलिटी शो 'बिग बॉस-11' में कुछ ना कुछ होता रहता है। अब सबसे हॉट एपिसोड सामने आया है। घर की हॉट बेब्स बिकनी में दिखाई दी है। हमेशा की तरह इस बार घर वाले भी पूल में मस्ती करते दिखाई दिए। 

PunjabKesari

पूरा वीडियो ध्यान से देखें तो आपको पता चल ही जायेगा कि हिना, बेनाफ्शा और बंदगी पूल पार्टी के लिए बिकिनी पहनकर आयेंगी और पानी वाला डांस गाने पर थिरकेंगी। 

PunjabKesari

इन तीनों के अलावा जिसको देखने के लिए हम सबसे ज्यादा बेताब हैं वो हैं अर्शी खान क्योंकि वो पूल पार्टी के लिए साड़ी पहनकर आएंगी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि वो बिकनी पहनने में कम्फर्टेबल नहीं हैं इसीलिए साड़ी पहनकर ही पानी में उतर जायेंगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News