Bigg Boss 18: करण और चुम ने बिग बॉस में अपनी फीलिंग्स का किया इज़हार, क्या होगा इस रिश्ते का अगला कदम?

Monday, Dec 16, 2024-06:15 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 में करण वीर मेहरा और चुम दरांग शुरुआत से ही दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हाल ही में चुम ने करण को नॉमिनेशन से बचाने के लिए रजत दलाल से भिड़ गई थी, वहीं करण ने चुम की सुरक्षा के लिए खुद को चोटिल करवा लिया था। अब दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों के सामने खुलकर आ रही है, और करण ने भी चुम के लिए अपनी फीलिंग्स को टीवी पर स्वीकार किया है।

चुम और करण ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की

करण ने सार्वजनिक रूप से चुम से कहा कि उन्हें वह पसंद करते हैं। पहले चुम इस बात को स्वीकार करने से कतराती थीं, लेकिन अब वह भी यह मान चुकी हैं कि उन्हें करण अच्छा लगता है। हालांकि, दोनों का रिश्ता अभी तक किसी नाम तक नहीं पहुंचा है और वे इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ने देना चाहते हैं। सलमान खान ने भी हाल ही में दोनों से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया था।

चुम क्यों आगे नहीं बढ़ा पा रही हैं रिश्ते को?

चुम ने बताया कि वह पहले एक 10 साल पुराने रिश्ते में रह चुकी हैं और इस समय कोई भी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहतीं। वह चाहती हैं कि वह बाहर जाकर इस रिश्ते पर विचार करें। करण ने भी चुम को समझाया कि वह खुद दो टूट चुकी शादियों का अनुभव कर चुके हैं और चुम को सोच-समझकर फैसला लेने की सलाह दी।

क्या अब बदल जाएगा करण और चुम का रिश्ता?

फिलहाल, यह कहना मुश्किल है कि चुम और करण का रिश्ता क्या मोड़ लेने वाला है। हालांकि, चुम के खेल में जिस तरह से समझदारी नजर आ रही है, उसे यह लगता है कि वह जल्द ही कोई फैसला लेंगी। फैंस को उम्मीद है कि दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत जल्द ही होगी। हालांकि, अगर वे रिलेशनशिप में न भी आएं, तो भी दोनों की दोस्ती मजबूत बनी रहेगी, ये बात पक्की है।



 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News