Bigg Boss 19 प्रोमो: पहले ही दिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के ऊपर फोड़ा बम, कुनिका सदानंद बोलीं-हीरोगिरी मत कर...
Monday, Aug 25, 2025-11:23 AM (IST)

मुंबई: रविवार को अपने नए अंदाज में 16 कंटेस्टेंटेस के साथ कॉन्ट्रोवर्शल शो 'बिग बॉस 19' का धमाकेदार आगाज हुआ। धमाकेदार प्रीमियर के साथ बीती रात रविवार को इस घर में खिलाड़ियों ने एंट्री मारी है और इसी के साथ शो का पहला प्रोमो भी चर्चा में है। दरअसल, इन 16 सदस्यों के सामने एक अजीब सी अनाउंसमेंट की गई जो आज तक नहीं हुई थी जिसे सुन घर के सभी लोग अवाक रह जाते हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो सदस्य कौन है। दरअसल बिग बॉस की तरफ से कहा जा रहा है कि घर में एक सदस्य है जो सबसे कम इंटरेस्टिंग है।
'बिग बॉस 19' के इस प्रोमो में कहा जा रहा है, 'इस सीजन का पहला फैसला, सदस्य 16 और बेड्स 15। एक घरवाला ऐसा होगा जो बिग बॉस का घरवाला होने लायक ही नहीं लग रहा क्योंकि उसकी पर्सनैलिटी सबसे कम इंटरेस्टिंग लगी।' मजेदार ये है कि उस नाम का अनाउंसमेंट बिग बॉस खुद नहीं करते बल्कि ये फैसला घरवालों पर छोड़ देते हैं।
यानी साफ है कि 'बिग बॉस' ने पहले एपिसोड और पहले प्रोमो से ही घरवालों के बीच फूट डालने का अपना काम शुरू कर दिया है। इसके बाद घर के सभी लोग आपस में बहस करने लग जाते हैं। कुनिका सदानंद ने रौब में उन्हें बीच में रोकते हुए कहते हैं- 'हीरोगीरी मत कर, नाम बता चल'। मृदुल तिवारी भी बीच में कुछ कहने की कोशिश करते हैं और बशीर अली कहते हैं-'ऑफकोर्स हमारे पास वो नाम है।'
Tomorrow Episode Promo - Bigg Boss 19pic.twitter.com/rKnVLhEcPF
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 24, 2025
बता दें कि होस्ट सलमान वाले इस धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर रविवार रात को आयोजित हुआ जिसमें कन्फर्म कंटेस्टेंट्स ने घर के अंदर एंट्री मारी। इस में सबसे पहले घर के अंदर एंट्री मारने वाली कंटेस्टेंट थीं अशनूर।
अशनूर के अलावा इस शो में जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बशीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जेनोशेक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अमल मलिक ने एंट्री मारी है। वहीं चर्चा है कि इस घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी।