अपने बर्थडे पर ''बिग बॉस 16'' फेम शिव ठाकरे ने दोस्तों को दी धांसू पार्टी, मराठी बॉय संग खूब मस्ती करती दिखीं जिया शंकर
Sunday, Sep 10, 2023-11:04 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 16 से घर-घर में मशहूर हुए शिव ठाकरे 9 सितंबर को पूरे 34 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की खूब बधाइयां मिलीं। वहीं एक्टर ने अपने बर्थडे पर दोस्तों को शानदार पार्टी दी।शिव ठाकरे की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
शिव ठाकरे ने बर्थडे पार्टी में ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ चैक वाला कोट पहने बेहद डैशिंग दिखे और फुल सेलिब्रेशन मूड में दिखे। जन्मदिन पर उन्होंने दोस्तों के बीच टू टायर वाला केक काटा।
इस मौके का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस तस्वीर में शिव नायरा बनर्जी को केक खिलाते दिख रहे हैं।
एक तस्वीर में शिव एक्ट्रेस डेजीो शाह संग भी पोज देते दिखे।
शिव की को-कंटेस्टेंट जिया शंकर भी पार्टी में खूब मस्ती करती दिखीं।
एक्ट्रेस रश्मि देसाई इस दौरान सिंपल अंदाज में नजर आईं।