Bigg Boss OTT का शमिता शेट्टी की मेंटल हेल्थ पर पड़ा था असर, बोलीं-बहुत एग्रेसिव हो गई थी, एक साल तक थेरेपी की लेनी..
Thursday, Aug 28, 2025-12:49 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन व एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न का हिस्सा रह चुकी हैं। शो में शमिता अपनी अपीयरेंस और राकेश बापट संग नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। इसी बीच हाल ही में इस शो को लेकर बड़ी बात कही। हाल ही में एक इंटरव्यू में शमिता ने खुलासा किया कि इस शो ने उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन उनकी मेंटल हेल्थ पर भी इसका असर पड़ा।
दरअसल, शमिता ने इंटरव्यू के दौरान बताया, "लेकिन जब मैं बिग बॉस से बाहर आई, तो मुझे एक साल तक थेरेपी की ज़रूरत पड़ी क्योंकि मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है या सही तरीके से कैसे रिएक्शन दूं।"
उन्होंने कहा- शो में रियलिटी और फिक्शन के बीच धुंधली रेखा ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने आगे कहा, "मेरी रियलिटी और फिक्शन एक-दूसरे में घुल-मिल गई थीं, जिससे मेरे दिमाग में बहुत कंफ्यूजन पैदा हो रहा था।"
शमिता ने आगे खुलासा किया- मैं बहुत ज़्यादा परेशान होकर बाहर आई थी। मैं पहले से ही एंग्जाइटी से जूझ रही थी, इसलिए इसने मेरे लिए सिचुएशन को और भी बदतर बना दिया। मुझे लगता है कि जब मैं बाहर आई तो मैं थोड़ी एग्रेसिव भी हो गई थी और मुझे लगता है कि घर ने मेरे साथ ऐसा किया। क्योंकि मैं लगातार लड़ रही थी।"
बिग बॉस ओटीटी में रोज़ाना होने वाले झगड़ों को याद करते हुए शमिता शेट्टी ने बताया कि कैसे मामूली बहस भी भारी पड़ जाती थी। एक्ट्रेस ने कहा, "कल्पना कीजिए, लगभग हर सुबह उठकर लोग टूथपेस्ट जैसी बेवकूफी भरी चीज़ों के लिए एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं। यह अच्छा माहौल नहीं है। यह आपको मेटली डिस्टर्ब करता है।"
शमिता शेट्टी का काम
काम की बात करें तो शमिता शेट्टी को आखिरी बार सुश्रुत जैन द्वारा निर्देशित द टेनेंट (2023) में देखा गया था, जहां वो मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। वहीं, हाल ही में शमिता को उनकी बहन व एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ, कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए गए और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जा रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक अतिथि के रूप में देखा गया था।