‘मेरे लिए मौत आसान है…बिग बॉस विनर MC Stan का क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस की बढ़ी चिंता

Thursday, Mar 13, 2025-02:48 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 16 के विनर और पॉपुलर रैपर एमसी स्टेन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर देते हैं। अब हाल ही में एमसी ने फिर एक क्रिप्टिक नोट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रैपर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गंभीर बातें शेयर की हैं, जिसने उनके फैंस को सोच में डाल दिया है।

 PunjabKesari
रैपर एमसी स्टेन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मौत से जुड़ी बातें की हैं। उन्होंने लिखा, "मेरे लिए मौत ज्यादा आसान है, बजाय किसी के मेरी जिंदगी का चेहरा देखने के।"

PunjabKesari

 

उनके इस बयान से ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी गहरे मानसिक तनाव या भावनात्मक परेशानी से गुजर रहे हों। इसके बाद उन्होंने एक और बात लिखी, "जो शख्स अपनी गलती कबूल करे वो माफी का हकदार है।" हालांकि, इससे यह स्पष्ट नहीं है कि वे किसकी गलती की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके इस पोस्ट से यह जरूर साफ होता है कि वह किसी के व्यवहार से दुखी हैं।

अंत में रैपर ने लिखा, "और जो गलती नहीं करते या गलती नहीं मानते, वो इंसान हो ही नहीं सकता।"  
 
एमसी स्टेन के इन पोस्ट्स ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। उनके चाहने वाले यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पोस्ट किसके लिए था और क्या उनके निजी जीवन में कुछ उलझनें चल रही हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News